छापेमारी में माइक्रो फाइनांस कंपनी के पूर्व एसएम गिरफ्तार

कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठपुर गांव में छापेमारी कर माइक्रो फाइनांस कंपनी के पूर्व एसएम को गिरफ्तार कर लिया.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 8, 2025 9:42 PM

कटोरिया. कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठपुर गांव में छापेमारी कर माइक्रो फाइनांस कंपनी के पूर्व एसएम को गिरफ्तार कर लिया. जिसे पूछताछ के बाद पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया. इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में सुल्तानगंज थाना की पुलिस टीम के सहयोग से की गयी छापेमारी में बैकुंठपुर गांव से भारत फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड के पूर्व एसएम आलोक कुमार पिता शंभु यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध भारत फाइनांस कंपनी के कटोरिया स्थित ब्रांच के मैनेजर ने कटोरिया थाना में रुपये कलेक्शन कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है