आयोग के दिशा-निर्देशों का करें पालन, किसी भी तरह की न हो चूक

द्वितीय चरण में मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है

By SHUBHASH BAIDYA | November 9, 2025 8:00 PM

अमरपुर. द्वितीय चरण में मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. रविवार को शाहपुर सीएमएस उच्च विद्यालय स्थित अमरपुर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर पर सामान्य प्रेक्षक आइएएस रितेश चौहान ने मतदान दल व पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. जिसमें सभी कर्मियों को चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने तकनीक का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए संबंधित एप के सुचारू संचालन की जानकारी रखने को कहा. साथ ही आयोग के दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने को कहा. ताकि किसी भी तरह की चूक की संभावना नहीं हो सके. कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर दो स्थानीय महिला कर्मियों की तैनाती होगी. जिससे महिला मतदाताओं को कतारबद्ध करने सहित अन्य कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था मौजूद रहेगी. इसके लिए सभी मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारियों को अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है. बैठक में उपस्थित मतदान दल व पुलिस पदाधिकारी को कहा कि अक्सर देखा जाता है कि मतदान की गति धीमी पाई जाती है. ऐसे में पीठासीन पदाधिकारी मतदान की गति तेज रखने का प्रयास करें. साथ ही किसी भी स्थिति में फर्जी मतदान रोकने के लिए सख्त निर्देश दिया. शिकायत मिलने पर संबंधित मतदान केंद्र की वीडियोग्राफी की जांच होगी और वीडियो 45 दिनों तक सुरक्षित रखा जायेगा. बैठक में एडीएम अजीत कुमार, अमरपुर व शंभुगंज बीडीओ प्रतीक राज व नीतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है