कटोरिया पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ बाजार में किया फ्लैग-मार्च
एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद के संयुक्त निर्देश पर सोमवार को कटोरिया पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया
क्षेत्र में विधि व्यवस्था की मजबूती को लेकर चलाया गया अभियान कटोरिया. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व एसडीपीओ डाॅ रवींद्र मोहन प्रसाद के संयुक्त निर्देश पर सोमवार को कटोरिया पुलिस ने अर्द्धसैनिक बलों के साथ बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. कटोरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व अर्द्धसैनिक बलों ने कटोरिया चौक, देवघर रोड में जमुआ मोड़ तक, सुईया रोड में मुड़ियारी मोड़ तक, थाना रोड में रेंज ऑफिस तक व बांका रोड में प्रखंड मुख्यालय तक फ्लैग मार्च किया. इस अभियान का मुख्य उद्येश्य विधानसभा चुनाव के उपरांत क्षेत्र में शांति व विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखना था. आमजनों से अपील भी की गयी कि क्षेत्र में कहीं भी अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों या शरारती तत्वों की तुरंत पुलिस को सूचना दें. ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने कई जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया. दुपहिया, तिपहिया व चार पहिया वाहनों को रोककर डिक्की व सवार लोगों की तलाशी भी ली गई. फ्लैग मार्च के दौरान थाना के अवर निरीक्षक महेश कुमार महतो व काफी संख्या में अर्द्धसैनिक बल शामिल रहे. विदित हो कि कटोरिया थाना की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती भी तेज कर दी गयी है. ताकि असामाजिक व आपराधिक तत्वों की गतिविधि पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाकर इलाके में अमन, शांति व विधि व्यवस्था को मजबूत रखा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
