डीएए के छात्रों ने राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में लहराया परचम

कोलकाता में होने वाली ईस्टर्न जोनल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में लेंगे भाग

By SHUBHASH BAIDYA | January 7, 2026 7:49 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के द्वारिका अमृत अशर्फी प्लस टू उच्च विद्यालय शंभुगंज के वर्ग 9 के छात्र-छात्राओं ने पटना स्थित एससीईआरटी में आयोजित 53वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में शंभुगंज प्रखंड के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि सामने आयी है. हरित ऊर्जा विषय के अंतर्गत डीएए उच्च विद्यालय शंभुगंज के कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय की छात्रा तुलसी कुमारी, मुस्कान कुमारी व छात्र पीयूष कुमार के प्रोजेक्ट धरातलीय पवन ऊर्जा टर्बाइन अभ्युदय को निर्णायक मंडली ने सर्वश्रेष्ठ घोषित करते हुए प्रथम स्थान दिया. इस उपलब्धि के साथ ही शंभुगंज से पहली बार राष्ट्रीय स्तर की बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किसी का चयन हुआ है. अब ये विद्यार्थी कोलकाता में होने वाली ईस्टर्न जोनल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे, छात्रों की इस सफलता के पीछे विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका सुप्रिया भारती की व प्रधानाध्यापक बादल सिंह के कुशल मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही है. उल्लेखनीय है कि प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता से चयन के बाद इन बच्चों ने डॉयट बांका में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान हासिल किया था. जिला स्तर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा बांका के राज कुमार राजू द्वारा प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए दिये गये महत्वपूर्ण सुझावों पर बच्चों एवं उनकी गाइड शिक्षिका ने गंभीरता से कार्य किया, जिसका सकारात्मक परिणाम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देखने को मिला. साइंस फॉर सोसाइटी के राज्य महासचिव दीपक कुमार ने बांका जिले के शंभुगंज डीएए स्कूल के इस वर्ष के प्रदर्शन को अब तक का सर्वश्रेष्ठ बताते हुए बच्चों और गाइड शिक्षिका को बधाई दी. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर डीएए उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार चौधरी, सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक हीरा लाल साह, विद्यालय परिवार में खुशी और गर्व का माहौल है, वहीं क्षेत्रवासियों ने भी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है