बेकाबू कार पेड़ से टकराई, पूर्वी चंपारण के पांच कांवरिये घायल

चांदन-देवघर मुख्य सड़क पर पाण्डेयडीह गांव के समीप बाबाधाम जा रही एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 10, 2025 9:40 PM

चांदन. चांदन-देवघर मुख्य सड़क पर पाण्डेयडीह गांव के समीप बाबाधाम जा रही एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में पूर्वी चंपारण जिला के पांच कांवरिये गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची चांदन थाना की पुलिस टीम व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को चांदन पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. गंभीर रूप से जख्मी एक महिला कांवरिया को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण मोतिहारी जिला के कोटवा थाना अंतर्गत जसाली गांव के एक कांवरियों का दल सुल्तानगंज से जल भरकर कार से पूजा-अर्चना के लिए देवघर जा रहे थे. पाण्डेयडीह गांव से कुछ दूर आगे बढ़ते ही चालक को नींद आ जाने की वजह कार असंतुलित होकर तेज गति से सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई. घायलों में रामनाथ साह पिता गोपेश साह (50 वर्ष), उनकी पत्नी रेनू देवी (45 वर्ष), हरिशंकर साह पिता जोगेश्वर साह (55 वर्ष), संगीता देवी (40 वर्ष) व सलोनी कुमारी उम्र करीब (22 वर्ष) शामिल हैँ. गंभीर रूप से जख्मी कांवरिया संगीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया गया है. चांदन थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है