अस्पताल के डॉक्टर रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग

अस्पताल के डॉक्टर रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग

By SHUBHASH BAIDYA | June 10, 2025 10:18 PM

प्रतिनिधि बौंसी रेफरल अस्पताल में बिजली शॉर्ट सर्किट होने की वजह से डॉक्टर रूम में आग लग गई. हालांकी आग पर तुरंत काबू पा लिया गया. घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार अस्पताल के डॉक्टर रूम में बिजली शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई और पूरा वायरिंग धू-धूकर जलने लगा. साथ ही धुएं की वजह से डॉक्टर रूम धुंआ से भर गया.रात्रि ड्यूटी में मौजूद डॉक्टर मुकेश कुमार मुकुल, सुरक्षा कर्मी सहित अन्य कर्मियों की सूझबूझ और कड़ी मशक्कत करने के बाद आग को बुझाया गया. हालांकि डॉक्टर सहित अन्य कर्मी रात्रि ड्यूटी के दौरान जाग रहे थे. जिससे बड़ी घटना होते-होते टल गया. डॉक्टर अगर सजग नहीं रहते और अपने रूम में अगर सो गए रहते तो कुछ भी हो सकता था. मालूम हो कि पूरे रेफरल अस्पताल में कुछ दिन पूर्व वायरिंग का काम करवाया गया है. वायरिंग में जहां कॉपर तार लगाने का कार्य करना था. वहीं पूरे अस्पताल में वायरिंग करने के दौरान कॉपर तार का उपयोग नहीं किया गया है. पूरे अस्पताल परिसर में कॉपर तार का उपयोग ना करना कहीं ना कहीं अस्पताल प्रबंधन की इसमें लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है. शॉर्ट सर्किट के बारे में रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अचानक वोल्टेज कम होने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है