आदर्श आचार संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज
आदर्श आचार संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज
धोरैया. आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर धनकुंड थाना क्षेत्र के दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धोरैया अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी शंभू टुडू ने आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मनीष कुमार सिंह एवं अमित कुमार के विरुद्ध धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि हरिरामपुर गांव निवासी मनीष कुमार सिंह व हाल निवासी अमित कुमार के मकान के दीवार में जदयू पार्टी का पोस्टर पेंट किया हुआ पाया गया. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का फोटो लगा हुआ है. पोस्टर पर तीर का निशान बना हुआ था. पोस्टर में नौकरी, रोजगार, खुशहाल बिहार फिर से एनडीए सरकार लिखा हुआ पाया गया. धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने कहा कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
