सीमेंट व्यवसायी की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी है पुलिस

नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव के सीमेंट व्यवसायी बलराम सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले की प्राथमिकी उसकी पत्नी के बयान पर नवादा बाजार सहायक थाना में दर्ज कर ली गयी है.

By SHUBHASH BAIDYA | November 19, 2025 9:03 PM

बांका/रजौन. नवादा बाजार सहायक थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव के सीमेंट व्यवसायी बलराम सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले की प्राथमिकी उसकी पत्नी के बयान पर नवादा बाजार सहायक थाना में दर्ज कर ली गयी है. मृतक की पत्नी सुनैना ने दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही अजय कुमार सिंह के अलावे अश्वनी कुमार, अक्षय कुमार सिंह दोनों पिता अजय कुमार सिंह सहित 8 से 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बताया है. पुलिस ने मृतक बलराम सिंह का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया है. पुलिस ने मामले को संदेहास्पद मानकर अनुसंधान शुरू कर दिया है. हालांकि, अब तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. वहीं सुनैना देवी का कहना है कि उसके पति ने एक जमीन खरीदी है. इसमें कुछ लेन-देन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. उक्त लोगों ने ही सुनियोजित तरीके से जहर खिलाकर हत्या कर दी है. हालांकि, पुलिस उसके सीमेंट के दुकान में जांच करने जब पहुंची तो दुकान में शौच करने के साथ ही उल्टी भी किया हुआ दिखा, साथ ही भुजिया के पैकेट भी मिले हैं जो अपने आप संदेह के घेरे में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है