मुखिया पर हमले के मामले में प्राथमिकी दर्ज
मुखिया आशुतोष सिंह उर्फ शंकर सिंह एवं उनके पुत्र हिमांशु सिंह पर हुये जानलेवा हमले के मामले में घायल हिमांशु कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के इंग्लिशमोड़ चौक पर गत मंगलवार की शाम बिशनपुर पंचायत के मुखिया आशुतोष सिंह उर्फ शंकर सिंह एवं उनके पुत्र हिमांशु सिंह पर हुये जानलेवा हमले के मामले में घायल हिमांशु कुमार के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहा है कि वह अपने पिता मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष आशुतोष सिंह के साथ घर से इंग्लिश मोड़ चौक आ रहे थे. चौक के समीप पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित हुई तथा सामने खडे बाइक से सट गयी. इस बात पर बाइक चालक खंजरपुर गांव के पांडव कुमार एवं जनकपुर गांव के रिपु कुमार ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और कमर से लोडेड देशी कट्टा एवं चाकू निकाल लिया. यह देख उनके पिता उन्हें बचाने आये तो उन पर भी हमला कर दिया. इस घटना में दोनों जख्मी हो गये. इधर चौक पर मौजूद लोगों ने जब मारपीट होते देखा तो स्थानीय लोग वहां पहुंचे तथा दोनों को पकड़ लिया एवं उनके पास से लोडेड देशी कट्टा एवं चाकू बरामद कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया. इधर इस मामले में भीखनपुर पैक्स अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा सलिल ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अब अमरपुर में दिनदहाड़े तथा भीड़ के सामने भी अपराधी हथियार का प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
