अदर्श आचार-संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज

अदर्श आचार-संहिता उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज

By SHUBHASH BAIDYA | October 28, 2025 9:36 PM

अमरपुर. आदर्श आचार-संहिता उल्लंघन के मामले में सीओ के लिखित आवेदन तीन अलग-अलग प्राथमिकी थाना में दर्ज हुई है. जिसमें महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन व्यक्तियों पर आदर्श आचार संहित का उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. पहले मामले में महागठबंधन के प्रत्याशी पर बस स्टैंड चौक स्थित हरिकिशुन भगत महाविद्यालय परिसर में गत शनिवार को बिना अनुमति चुनावी सभा करने का आरोप लगाया गया है. वहीं दूसरे मामले में सीओ के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान संग्रामपुर व पवई में एक अन्य पार्टी के बैनर में दो नेताओंं की प्रत्याशी की तस्वीर व संभावित प्रत्याशी लिखा पाया गया. तीसरा मामला नगर पंचायत के विदनचक पैन बांध स्थित छठ घाट पर राजद का झंडा लगा पाया गया. मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया है कि सीओ के आवेदन में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है