चार करोड़ की ठगी की प्राथमिकी दर्ज, आरोपित फरार
व्यापार व शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी का आरोप
अमरपुर. व्यापार व शेयर बाजार के नाम पर चार करोड़ की ठगी का एक मामला सामने आया है. झारखंड राज्य के पलामू जिला अंतर्गत हैदरपुर थाना क्षेत्र के पैचरिया गांव निवासी सुधीर कुमार ने अमरपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अमरपुर शहर के रॉकी कुमार पर चार करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. थाने में दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि रॉकी कुमार ने व्यापार और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया व धीरे-धीरे करोड़ों रुपये अपने कब्जे में ले लिया. रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गयी. राशि का एक हिस्सा एचडीएफसी बैंक, बड़ियातू, रांची में जमा कराया गया. इसके साथ ही आइसीआइसीआइ बैंक, द्वारका सेक्टर-6, नयी दिल्ली, आइसीआइसीआइ बैंक, जनकपुरी बी ब्लॉक, नयी दिल्ली में भी लाखों रुपये जमा कराया गया. इसके अलावा चेक के माध्यम से भी भुगतान लिया गया, जिसका उल्लेख पीड़ित ने आवेदन में किया है. पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने अपने पैसों की वापसी की मांग की, तो रॉकी ने टालमटोल शुरू कर दिया और बाद में पूरी तरह उनसे दूरी बना ली. पीड़ित के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है कि रॉकी कुमार ने बाहरी लोगों के साथ शहर के कुछ युवकों की मिलीभगत से भी करोड़ों रुपये की ठगी की है. प्राथमिकी दर्ज होते ही घर छोड़कर फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है और मामले की छानबीन जारी है. सूत्रों की मानें तो कुछ युवक अमरपुर बाजार का ही है, जो आरोपित का साथी था, जो आज भी इस शहर में मौजूद है. पुलिस ने बताया है कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
