दो लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज
थाना क्षेत्र के साहबगंज व धौरी पंचायत अंतर्गत केरवार व खरवा गांव में विद्युत विभाग ने छापामारी कर एक-एक लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा
बेलहर. थाना क्षेत्र के साहबगंज व धौरी पंचायत अंतर्गत केरवार व खरवा गांव में विद्युत विभाग ने छापामारी कर एक-एक लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा. जिसके बाद सभी के विरुद्ध आर्थिक जुर्माना करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय अभियंता विकास रंजन ने दर्ज करायी है. प्राथमिकी में केरवार गांव के बीरबल पासवान के विरुद्ध 7847 रुपये का व खरवा गांव के नुनुलाल यादव के विरुद्ध 9710 रुपये का आर्थिक जुर्माना किया गया. दोनों अपने घरेलू परिवेश में वैद्य विद्युत कनेक्शन होने के बाद भी एलटी तार में टोका लगाकर विद्युत चोरी कर उपयोग कर रहा था. सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 धारा 135 तथा अन्य सुसंगत धारा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
