तेतरियावरण में हुई मारपीट, दो गिरफ्तार
थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरियावरण गांव में शुक्रवार को जमीन पर हल जोतने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.
जयपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरियावरण गांव में शुक्रवार को जमीन पर हल जोतने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. सूचना पर घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने मामले की तहकीकात की. त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पूरण यादव व मुकेश यादव को पुलिस अभिरक्षा में एसडीएम कोर्ट भेजा गया. इस संदर्भ में जयपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब तीस वर्षों से इस गांव में दो पक्षो में भूमि विवाद चल रहा है. कई बार मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इधर लंबे समय से कोर्ट में भी टाइटल का मुकदमा चला है. लेकिन आज तक इस जमीन का निवारण नहीं हो पाया है. हमेशा खूनी संघर्ष की संभावना बनी रहती है. शुक्रवार को ससमय पुलिस टीम के पहुंच जाने से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
