जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, महिला समेत पांच जख्मी
थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये.
अमरपुर. थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. प्रथम पक्ष के जख्मी पागो तांती (55), उनका पुत्र रितेश तांती व मोहन तांती तथा दूसरे पक्ष के नजरुल निशा एवं उनका 12 वर्षीय पुत्र मासूम रजा का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. प्रथम पक्ष के जख्मी पागो तांती ने बताया कि गांव के ही सुभान से जमीन का विवाद चल रहा है. मामला बांका न्यायालय में चल रही है, लेकिन आये दिन विपक्षी विवादित जमीन की जबरन घेराबंदी करने का प्रयास करते आ रहे हैं. रविवार को वह अपने परिवार के साथ घर में छठ पूजा की तैयारी कर रहे थे. तभी सुभान अपने अन्य परिजनों के साथ जबरन विवादित जमीन की घेराबंदी करने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से प्रहार कर जख्मी कर दिया. बीच बचाव करने आये दोनों पुत्रों को पीटकर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी सुभान ने बताया कि विवादित जमीन से होकर नल-जल योजना का कनेक्शन गया हुआ है, जिनसे जबरन पागो तांती कनेक्शन करना चाह रहा था, जबकि पूर्व से पागो तांती के घर कनेक्शन किया हुआ है. जबरन कनेक्शन करने का विरोध करने पर पागो तांती अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से प्रहार करते हुए घर की महिलाओं तथा बच्चों को पीटकर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. थाना से दोनों पक्ष जब अपने गांव पहुंचे तो पुनः आपस में उलझ गये. जिस कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक रामाशंकर सिंह, बीडीओ प्रतीक राज, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा विजय कुमार सिंह दलबल के साथ सलेमपुर गांव पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. मौके पर अधिकारियों ने समाज के बुद्धिजीवियों के समक्ष दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक कर मामले में सुलह कराते हुए दोनों पक्षों से सुलहनामा पर हस्ताक्षर कराया तथा कानूनी प्रक्रिया के तहत अपनी-अपनी लड़ाई लड़ने की बात कही, ताकि समाज में विधि व्यवस्था बनी रहे. दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी सहमति से सुलहनामा पर हस्ताक्षर कर भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने का वचन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
