घरेलू विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट, चार लोग जख्मी

थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज के समीप शनिवार को घरेलू विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | August 30, 2025 6:57 PM

अमरपुर. थाना क्षेत्र के कोल्ड स्टोरेज के समीप शनिवार को घरेलू विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक युवक को भी लाठी से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. घटना में कुल चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में प्रभारी चिकित्सक द्वारा किया गया. जख्मियों में प्रथम पक्ष के अटल कुमार, टिंकू दास व रिंकू रानी एवं दूसरे पक्ष से झकसु दास शामिल है. प्रथम पक्ष के टिंकू दास ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर झकसु दास ने उन पर और उनकी पत्नी पर हमला कर दिया. इस बीच जब अटल कुमार बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो झकसु दास ने उनके सिर पर लाठी से वार कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के झकसु दास ने बताया कि घर की छत पर सब्जी की बेल (लता) चढ़ने को लेकर भाई टिंकू दास के साथ कहासुनी हो रही थी. उसी दौरान अटल कुमार वहां पहुंच गये. हाथापाई के दौरान गलती से लाठी उन पर लग गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों ने अमरपुर थाना में लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है