जबरन दीवार देने के विवाद में सहोदर भाइयों के बीच मारपीट, छह घायल

कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर बाजार के राजासारे मुहल्ला में रविवार को जबरन दीवार देने के विवाद में सहोदर भाईयों के बीच मारपीट हो गयी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | August 24, 2025 5:45 PM

रेफरल अस्पताल में सभी घायलों का कराया गया प्राथमिक उपचार

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर बाजार के राजासारे मुहल्ला में रविवार को जबरन दीवार देने के विवाद में सहोदर भाईयों के बीच मारपीट हो गयी. लाठी-डंडे से हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. मारपीट में एक पक्ष से राजकिशोर पंडित (40 वर्ष), उसका पुत्र गोविंद पंडित (16 वर्ष) व श्रवण पंडित (13 वर्ष) घायल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से अशोक पंडित (43 वर्ष), उसकी पत्नी संगीता देवी (35 वर्ष) व पुत्र अविश पंडित (13 वर्ष) जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से जख्मी राजकिशोर पंडित व उसके पुत्र गोविंद पंडित को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर किया गया है. घटना के संबंध में जख्मी राजकिशोर पंडित ने बताया कि उसका भाई अशोक पंडित जबरन उसके हिस्से की जमीन में दीवार दे रहा था. इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी अशोक पंडित ने बताया कि जमीनी विवाद में उसका भाई राजकिशोर पंडित सहित अन्य सदस्यों ने घर में तोड़-फोड़ कर सारा सामान बिखेरने लगा. मना करने पर लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी. फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है