ट्रेन से गिरकर पिता की मौत, बेटी की शादी को ले सामग्री खरीदने गये थे भागलुर
शंभुगंज थाना क्षेत्र के चुटिया गांव निवासी मो. नसीम का ट्रेन से भागलपुर जाने के क्रम में अब्जुगज हॉल्ट के पास से गिरकर जख्मी हो गया था. जिसकी इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत हो गयी
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के चुटिया गांव निवासी मो. नसीम का ट्रेन से भागलपुर जाने के क्रम में अब्जुगज हॉल्ट के पास से गिरकर जख्मी हो गया था. जिसकी इलाज के क्रम में अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक चुटिया गांव के मो. नसीम पिता मो. हसन (44) है. जानकारी के अनुसार चुटिया गांव के मो. नसीम की पुत्री की सोमवार को शादी तय होने वाली थी. इसी को लेकर मो. नसीम घरेलू सामग्री खरीदारी करने के लिये भागलपुर जा रहे थे. जहां की अब्जुगज हॉल्ट के पास वह ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे जीआरपी पुलिस द्वारा इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. ग्रामीण मो. गालिब रजा ने बताया कि मृतक मो. नसीम को तीन पुत्री और एक पुत्र हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं. वहीं शनिवार की दोपहर बाद जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो देखने के लिये वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मो. नसीम हंस दिल विचार के सामाजिक लोग थे. वह अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिये दिल्ली में रहकर मजदुरी करता था. जहां वह अपनी पुत्री की शादी तय करने के लिये अपने घर आया था. सोमवार को उसकी पुत्री की शादी तय होने की तैयारी करने के लिये सामग्री की खरीदारी करने भागलपुर जाने के क्रम में अब्जुगज हॉल्ट के पास ट्रेन से गिरकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जहां इलाज के क्रम में मो. नसीम की मौत हो गयी. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
