बाइक दुर्घटना में पिता व पुत्र गंभीर रूप से घायल, देवघर रेफर

कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर कौआदह के समीप हुई दुर्घटना

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | June 22, 2025 8:58 PM

-कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर कौआदह के समीप हुई दुर्घटना कटोरिया. सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-बेलहर मुख्य मार्ग पर कौआदह गांव के समीप रविवार को हुई बाइक दुर्घटना में पिता व पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस दुर्घटना में कटोरिया थाना क्षेत्र के मनियां पंचायत अंतर्गत सठियारी गांव निवासी महादेव मांझी का 25वर्षीय पुत्र रंजन मांझी व आठ वर्षीय पोता सागर कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सुईया पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी पिता व पुत्र को एंबुलैंस से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डा अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. जख्मी बालक सागर कुमार की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. उसके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर जख्म हुआ है. प्राथमिक उपचार के बाद बेहोशी की हालत में ही उसे देवघर भेजा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सठियारी गांव निवासी रंजन मांझी अपने पुत्र सागर कुमार के साथ बाइक द्वारा साहबगंज गांव स्थित ससुराल जा रहा था. कौआदह गांव के समीप संतुलन बिगड़ने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे बाइक सवार पिता व पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दुर्घटना की सूचना पर काफी संख्या में परिजन रेफरल अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है