किसानों को सहकारिता विभाग की योजनाओं की दी जानकारी
सहकारिता विभाग के तत्वावधान में किसान सहकारिता चौपाल का आयोजन अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा, लक्ष्मीपुर चिरैया व गरीबपुर पैक्स में हुआ.
बांका. सहकारिता विभाग के तत्वावधान में किसान सहकारिता चौपाल का आयोजन अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा, लक्ष्मीपुर चिरैया व गरीबपुर पैक्स में हुआ. इन पैक्सों में प्रणव मिथिला युवा सेवा संस्थान मधुबनी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सहकारिता विभाग की ओर से चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में बताया. खासकर नजदीकी पैक्स में किसानों के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से संबंधित प्रक्रिया को बताया गया. मुख्य रुप से फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरिय कृषि संयंत्र योजना, जनऔषधी केंद्र आदि की जानकारी दी गयी. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ ही यदि सहकारिता से जुड़ते हैं तो उन्हें काफी सहायता मिलेगी. इस मौके पर वरीय सहकारिता पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे. उन्होंने बताया कि तीनों पैक्सों में 380 किसानों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
