किसानों ने की सिंचाई की मांग, चांदन डैम से पानी छोड़ने की अपील

किसानों ने की सिंचाई की मांग, चांदन डैम से पानी छोड़ने की अपील

By SHUBHASH BAIDYA | September 11, 2025 6:45 PM

बांका. सिंचाई की समस्या को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य मनोज सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने गुरुवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही मुख्य सचिव के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपकर सिंचाई की समस्या का समाधान करने की मांग की गयी. इससे पूर्व धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रवंशी ने कहा कि बारिश नहीं होने से धान की फसल बर्बाद हो रही है. चांदन डैम में पानी रहने के बावजूद नहरों व नालों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों के बीच सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गयी है. विभाग से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. विभाग से जानकारी मिली कि डैम का आउटलेट गेट जाम है, जो नहीं खुल रहा है. ऐसे में जल्द से जल्द गेट की मरम्मत कराकर किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया कि लक्ष्मीपुर चांदन डैम से निकलने वाली नहरों व नालों से बांका व धोरैया विधानसभा क्षेत्र के हजारों एकड़ भूमि की सिंचाई होती है. ऐसे में नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने से किसानों के बीच सिंचाई की समस्या व्याप्त हो गयी है. उन्होंने शीघ्र समस्या का समाधान कर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की. इस अवसर पर प्रकाश राय, अशोक पंडित, कांग्रेस राय, शंभू बाबा, उमाशंकर सिंह, राजेंद्र सिंह, सुमन कुमार सिंह, विनोद कुमार, प्रदीप पासवान, रौशन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है