नहरों में पानी नहीं आने से किसान परेशान, डैम के फाटक में आयी खराबी
नहरों में पानी नहीं आने से किसान परेशान
किसानों की समस्या पर पूर्व विधायक ने की पहल बांका. रजौन व धोरैया के आसपास के किसान धान की सिंचाई के लिए पानी की कमी से जूझ रहे हैं. नहरों में पानी नहीं आने की वजह से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. इस समस्या को लेकर पूर्व विधायक मनीष कुमार ने भागलपुर सिंचाई प्रमंडल के मुख्य अभियंता से बात की और पानी नहीं छोड़े जाने की जानकारी ली. मुख्य अभियंता ने बताया कि डैम के फाटक का चैनल ऊपर नहीं उठ पा रहा है, जिस वजह से डैम से पानी छोड़ा नहीं जा पा रहा है. इस समस्या को ठीक करने के लिए मुंबई से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया था, लेकिन उनका प्रयास सफल नहीं हो सका. अब दूसरी टीम इस काम में लगी है. अधिकारियों के अनुसार, डैम में 70 फीट की गहराई में जाकर फाटक के चैनल को ठीक करना बड़ी चुनौती है. सिंचाई विभाग इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का आश्वासन दे रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
