मजदूर नहीं मिलने से किसान परेशान, खेत में धान की फसल हो रही है बर्बाद

मजदूर नहीं मिलने से किसान परेशान, खेत में धान की फसल हो रही है बर्बाद

By SHUBHASH BAIDYA | November 13, 2025 9:19 PM

बारिश से पहले ही झेला नुकसान, अब मजदूर न मिलने से खेतों में सड़ने लगी फसल बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से जहां किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा, वहीं अब मजदूरों की किल्लत ने किसानों की परेशानी और बढ़ा दी है. खेतों में पकी हुई धान की फसल तैयार है, लेकिन मजदूरों के अभाव में किसान अपनी फसल की कटनी नहीं कर पा रहे हैं. कई किसानों ने बताया कि खेतों में खड़ी फसल धीरे-धीरे बर्बादी की ओर बढ़ रही है. कुछ किसान झारखंड से आदिवासी मजदूरों से संपर्क कर किसी तरह फसल कटवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह प्रयास नाकाफी साबित हो रहा है. मजदूरों की भारी कमी के कारण खेतों में पकी हुई धान सड़ने लगी है. किसान अब असमंजस की स्थिति में हैं कि मेहनत और लागत से तैयार की गई फसल को कैसे बचाया जाये. स्थानीय किसानों ने बताया कि बारिश से पहले ही धान की फसल को काफी नुकसान हुआ था. अब जो फसल किसी तरह बची है, वह भी समय पर कटाई न होने से खराब हो रही है. जिन किसानों ने महाजनों या साहूकारों से कर्ज लेकर खेती की थी, वे अब दोहरी मार झेल रहे हैं. एक ओर फसल बर्बादी का खतरा है तो दूसरी ओर कर्ज चुकाने का दबाव बढ़ता जा रहा है. किसानों का कहना है कि प्रशासन को इस स्थिति पर तत्काल ध्यान देना चाहिए और मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि उनकी मेहनत बेकार न जाए व फसल सुरक्षित खलिहान तक पहुंच सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है