स्थानांतरित बीएओ को दी विदाई, प्रशिक्षु बीएओ का हुआ स्वागत
स्थानांतरित बीएओ को दी विदाई, प्रशिक्षु बीएओ का हुआ स्वागत
प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन परिसर में हुआ कार्यक्रम कटोरिया. कटोरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में सोमवार को विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें स्थानांतरित प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामकुमार पासवान को सामूहिक रूप से भावभींनी विदाई दी गयी. जबकि यहां पदस्थापित प्रशिक्षु बीएओ पीयूष गुप्ता का स्वागत किया गया. उक्त कार्यक्रम में कृषि विभाग के सभी पदाधिकारियों व कर्मियों के अलावा प्रखंड के प्रमुख खाद विक्रेताओं ने भी भाग लिया. विदित हो कि कटोरिया में जुलाई 2022 से पदस्थापित बीएओ रामकुमार पासवान का स्थानांतरण पूर्वी चंपारण जिला के बनकटवा प्रखंड में हुआ है. उनकी जगह पर यहां प्रशिक्षु बीएओ पीयूष गुप्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है. विदाई सह सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्थानांतरित बीएओ के कार्यकाल व कुशल व्यवहार की काफी प्रशंसा की. साथ ही नए बीएओ से भी उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेते हुए टीम वर्क से सभी कार्यों को संपादित करने की अपेक्षा रखी. उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से बुके व माल्यार्पण करने के बाद अंग-वस्त्र ओढाया. फिर सामूहिक रूप से गिफ्ट भेंट करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुखद जीवन की कामना की. इस मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी हेलारियस हैंब्रम, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सह बीटीएम नवीन कुमार, उर्वरक विक्रेता संजय कुमार साह, बाबूलाल शर्मा, महेश शर्मा, जीवन साह, अविनाश कापरी, नंदू शर्मा, कार्यपालक सहायक अजय कुमार निर्मल, कोर्डिनेटर अशोक राय, रंजीत कुमार, राकेश कुमार, सुभाष कुमार दास, कृष्ण विनय गोपाल, अवधकिशोर, किसान सलाहकार मनोज कुमार मंडल, राज शानू मरांडी, राजीव कुमार गुप्ता, श्यामसुंदर पंडित, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
