हड़ताल पर रहे कार्यपालक सहायक, आरटीपीएस सेवा बाधित

वेतन वृद्धि व सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर जिला के सभी कार्यपालक सहायक सोमवार को हड़ताल पर रहे

By SHUBHASH BAIDYA | October 6, 2025 6:33 PM

बांका.

वेतन वृद्धि व सेवा स्थायीकरण की मांग को लेकर जिला के सभी कार्यपालक सहायक सोमवार को हड़ताल पर रहे. इस वजह से लोक सेवा अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली सेवाएं बाधित रही. खासकर जाति, आय, चरित्र, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे कार्य प्रभावित रहे. हड़ताल का सबसे अधिक असर आरटीपीएस काउंटर पर देखा गया. दिन भर यह सेवा पूरी तरह ठप रही. सभी कार्यपालक सहायक अपने आप को काम से दूर रहे हैं. मुख्य रूप से आशीष, आशीष महासागर, हेमन्त सिंह, शैलेश, नसर, बाल कृष्ण पांडेय, सुलेखा, राजेश यादव, रवि मित्रा, मनमोहन सिंह, दिनेश, अजय, राकेश तिवारी, निरंजन, सतीश, अमृत, धनंजय , सुजीत, सोनम, पुष्पेंद्र, अवधेश, कमल , शौकत आदि ने सेवा स्थायीकरण व वेतनवृद्धि को आवश्यक बताया. हालांकि, देर शाम तक विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो गया है. इस वजह से संभव है कि अब हड़ताल वापस ले लिया जायेगा और सभी अपने-अपने काम में वापस हो जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है