ज्वेलरी दुकान व सीएसपी में चोरी के एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली

नवादा बाजार स्थित मां भवानी ज्वेलरी दुकान व सीएसपी केंद्र में चोरी की घटना के एक माह बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं

By SHUBHASH BAIDYA | December 25, 2025 7:24 PM

बांका/रजौन. नवादा बाजार स्थित मां भवानी ज्वेलरी दुकान व सीएसपी केंद्र में चोरी की घटना के एक माह बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. नवादा बाजार मे अज्ञात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है. लेकिन घटना के एक माह बाद भी पुलिस चोर गिरोह तक नहीं पहुंच पायी है. बाजार क्षेत्र के व्यवसाई सहित आमजन में चोरी को लेकर भय का माहौल व्याप्त है. हालांकि नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस जल्द ही चोर गिरोह में शामिल लोगों को पकड़ लेने का दावा भी कर रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा ने कहा कि तकनीकी सेल सहित पुलिस काम कर रही है. जल्द ही चोर तक पुलिस पहुंच जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है