पूर्व छात्र परिषद की व्यवस्था बैठक में संगठन के विकास पर दिया बल

चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका में रविवार को एक दिवसीय पूर्व छात्र परिषद की व्यवस्था बैठक हुई

By SHUBHASH BAIDYA | September 7, 2025 7:35 PM

बांका. चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर बांका में रविवार को एक दिवसीय पूर्व छात्र परिषद की व्यवस्था बैठक हुई. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व छात्र परिषद के प्रांतीय सह संयोजक अभिषेक पांडेय, विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद, विद्यालय के प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. मौके पर विभाग निरीक्षक ने कहा कि विद्या भारती द्वारा पूराने विद्यार्थियों के साथ अच्छे संबंध व तारतम्य स्थापित करने के लिए पूर्व छात्र परिषद का गठन विद्यालय एवं राज्य स्तर पर किया गया संगठन छात्रों का है. प्रांतीय सह संयोजक ने कहा कि पूर्व छात्र अपने विद्यालयों के लिए न केवल आर्थिक अनुदान जुटाते है, बल्कि विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने एवं निर्माण कार्य में भी अपना योगदान देते है. इस बैठक में बांका विभाग के सभी विद्या भारती विद्यालयों के संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी आचार्य व आचार्या एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे. मंच संचालन विद्यालय के उप प्राचार्य संजय कुमार नवनीत ने किया. इस मौके पर कार्यक्रम प्रमुख विनोद कुमार, संयोजक सौरभ कुमार, सह संयोजक आदित्य राज रंजन, राजेश कुमार मिश्रा, दिलीप कुमार झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है