चुनाव कार्य में लापरवाही पर शिक्षक हुए निलंबित

घर पर आराम करने की चिकित्सीय सलाह का हवाला देते हुए विभाग द्वारा जारी द्वितीय पत्र को लेने से इंकार कर दिया था.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | November 6, 2025 9:11 PM

चांदन. चुनाव कार्य को लेकर प्रतिनियुक्त शिक्षक द्वारा लापरवाही बरते जाने के आरोप में कड़ी कार्रवाई करते हुए चांदन प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुसुमगढ़वा के शिक्षक इंद्रजीत पासवान को निलंबित कर दिया गया है. उक्त शिक्षक को पदीय दायित्व का निर्वाहन नहीं करने, चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में असहयोगात्मक रवैया अपनाने, उच्चधिकारी के आदेश की अवहेलना कर स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है. उनके निलंबन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय बांका से निर्गत पत्र के आलोक में बताया गया है कि शिक्षक इंद्रजीत पासवान को पीठासीन पद पर नियुक्ति के बाद दूसरा पत्र निर्गत किया गया था. परन्तु शिक्षक द्वारा विभिन्न बीमारी से ग्रसित होने का बहाना बनाते हुए और पूर्णतः घर पर आराम करने की चिकित्सीय सलाह का हवाला देते हुए विभाग द्वारा जारी द्वितीय पत्र को लेने से इंकार कर दिया था. इस मामले में विभाग द्वारा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. स्पष्टीकरण के जवाब में शिक्षक द्वारा विभाग को दिए गये जवाब के आलोक में विभाग द्वारा उन्हें मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. मेडिकल बोर्ड द्वारा शिक्षक को पूरी तरह से स्वस्थ बताया गया. शिक्षक के संबंध में विभाग को प्राप्त मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट और उच्चधिकारी के निर्देश पर चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में असहयोगात्मक रवैया अपनाने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है