कटोरिया के चिरैयामोड़ पर तेजस्वी की चुनावी जनसभा आज
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
जयपुर. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के जयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैयामोड़ स्थित मैदान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 7 नवंबर शुक्रवार को राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हैंब्रम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गुरुवार को राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय कुमार यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की टोली ने सभा स्थल का जायजा लिया. साथ ही तैयारियों की समीक्षा भी की. इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, पूर्व विधायक सह राजद प्रत्याशी स्वीटी सीमा हैंब्रम, बौंसी निवासी राजद नेता उमेश यादव, मोहनपुर निवासी नवीन देव कुमार यादव सहित रोहित यादव, शिवनारायण यादव, सुभाष यादव, खुभाली यादव, गुड्डू यादव, प्रमोद यादव, देवेंद्र यादव, लक्ष्मीकांत यादव आदि मौजूद थे. उधर एसडीपीओ डा रवींद्र मोहन प्रसाद ने गुरूवार को जयपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार के साथ सभा स्थल का निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए. -कटोरिया के सरूआ मैदान पर मनोज तिवारी व बाबूलाल मरांडी की चुनावी सभा आज कटोरिया. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया प्रखंड के सरूआ मैदान पर भाजपा सांसद सह भोजपुरी सिने स्टार मनोज तिवारी एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी आगामी 7 नवंबर शुक्रवार को कटोरिया के एनडीए प्रत्याशी पूरनलाल टुडु के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
