अलाव तापने के दौरान झुलसी वृद्ध महिला, रेफर

थाना क्षेत्र के सुरिहारी गांव में रविवार की सुबह अलाव तापने के दौरान 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला आग से झुलस गयी. परिजनों की मदद से जख्मी सोनी देवी पति रघु शर्मा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया

By SHUBHASH BAIDYA | December 28, 2025 6:42 PM

अमरपुर

. थाना क्षेत्र के सुरिहारी गांव में रविवार की सुबह अलाव तापने के दौरान 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला आग से झुलस गयी. परिजनों की मदद से जख्मी सोनी देवी पति रघु शर्मा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया. डॉ अमीत कुमार शर्मा ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. जख्मी महिला की पुत्रवधु नीलम देवी ने बताया कि रविवार की सुबह उनकी सास अलाव ताप रही थी. तभी आग की चिंगारी सास की साड़ी में पकड़ ली. जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक आग रौद्र रूप धारण कर उनके पूरे शरीर को अपने आगोश में ले लिया. सास के द्वारा शोर मचाने पर घर के सदस्यों ने आग को बुझाते हुए उन्हें उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जख्मी वृद्ध महिला की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है