राजद के आठ कार्यकर्ता जदयू में हुए शामिल

जदयू के प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक मनोज यादव द्वारा बेलहर विधानसभा क्षेत्र में किये गये विकास कार्य को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के आठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी से त्यागपत्र देकर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 24, 2025 9:00 PM

चांदन. जदयू के प्रत्याशी सह निवर्तमान विधायक मनोज यादव द्वारा बेलहर विधानसभा क्षेत्र में किये गये विकास कार्य को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के आठ कार्यकर्ताओं ने पार्टी से त्यागपत्र देकर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर ली. निवर्तमान विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इसमें संतलाल यादव, प्रकाश यादव, पंकज यादव, विद्यानंद यादव, अशोक दास, प्रदीप दास, पूरण दास व महेश्वर दास शामिल हैं. निवर्तमान विधायक मनोज यादव ने संबोधन में कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास की कार्यों को देखकर अन्य दलों के कार्यकर्ता प्रभावित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है