आग लगने से आठ बीघा धान की फसल जलकर राख, 40 सागवान के पेड़ भी जले
प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुला गांव के बहियार में आग लगने से आठ बीघा धान की फसल जलकर राख हो गयी
बौंसी. प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुला गांव के बहियार में आग लगने से आठ बीघा धान की फसल जलकर राख हो गयी. जबकि घटना में किसान का 40 से ज्यादा सागवान के पेड़ भी झुलस कर बर्बाद हो गये. घटना से किसान विक्रम कुमार चौधरी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब पांच से छह लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. आग कैसे लगी, इसका स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आ सका है. स्थानीय लोगों के अनुसार खेत में अचानक आग की लपटें उठता देख ग्रामीण राहुल दास, शेखर यादव, निरंजन दास, सोनू चौधरी, नसरुद्दीन खान सहित अन्य मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा के कारण आग तेजी से फैल गयी. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पंपिंग सेट व अन्य साधनों के जरिए आग पर काबू पाया. किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
