कूड़ा डंपिंग जोन व्यवस्थित नहीं रहने की वजह से नगर में फैली है गंदगी

कूड़ा डंपिंग जोन व्यवस्थित नहीं रहने की वजह से नगर में फैली है गंदगी

By Prabhat Khabar | May 19, 2024 11:50 PM

बौंसी.नगर पंचायत के गठन हुए 3 वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक नगर पंचायत के गंदगी की समस्या के साथ-साथ मूलभूत समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. मालूम हो कि नगर पंचायत का चुनाव हुए करीब डेढ़ साल हो चुके हैं. नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के अलावा वार्ड पार्षद द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में नाला निर्माण का कार्य काफी तेज गति से करवाने का काम किया गया. लेकिन नगर पंचायत की सबसे बड़ी समस्या कूड़ा के निस्तारण की व्यवस्था अब तक नहीं हो पायी है. जिसकी वजह से नगर पंचायत के विभिन्न वार्ड में गंदगियां बज बजाती रहती है. कूड़ेदानों से गंदगी बाहर गिरी रहती है. जिसे जानवर अपना चारा समझ कर खाने का काम कर रहे हैं. कूड़ा कचरा की बेहतर सफाई नहीं होने का सबसे बड़ा कारण कूड़ा डंपिंग जोन का अब तक पूरी तरह से नहीं बन पाना भी है. मालूम हो कि अंचल प्रशासन द्वारा कूड़रो पंचायत में नगर पंचायत की गंदगी के निस्तारण के लिए कूड़ा डंपिंग जोन बनाया गया है. लेकिन पूरा क्षेत्र खुला रहने की वजह से लगातार स्थानीय ग्रामीणों का यहां पर विरोध हो रहा है. कई बार सफाई कर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की भी नौबत सामने आयी है. इसकी वजह से नगर पंचायत को कूड़े का निस्तारण करने में दिक्कत हो रही है. नगर पंचायत से निकलने वाले कूड़े को कहीं भी सड़कों के किनारे तो कहीं आबादी के बीच खाली जगह पर फेंक दिया जा रहा है. जिससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वहीं संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका भी बनी हुई है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी आतिश रंजन ने बताया कूड़ा डंपिंग जोन की चुनाव के बाद घेराबंदी करवा दी जायेगी, जिससे ग्रामीणों को भी परेशानी नहीं होगी और नगर की भी सफाई होती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version