संविदा पर समायोजन करने की मांग को ले चालकों ने डीएम को दिया आवेदन

चालकों के द्वारा संविदा पर समायोजन या सामान्य प्रशासन के जारी पत्रांक के अनुसार समकक्ष भुगतान करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को एक आवेदन दिया है.

By SHUBHASH BAIDYA | September 6, 2025 9:03 PM

बांका. जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत वाहन चालकों के द्वारा संविदा पर समायोजन या सामान्य प्रशासन के जारी पत्रांक के अनुसार समकक्ष भुगतान करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को एक आवेदन दिया है. कहा है कि सभी चालक दैनिक पारश्रमिक पर जिले के विभिन्न प्रखंड व अंचल एवं भूमि उपसमाहर्ता के कार्यालय में वाहन चालक के रुप में लंबे समय से कार्य करते आ रहे है. इसको लेकर डीएम से सभी दैनिकभोगी चालकों को संविदा पर समायोजन या समकक्ष भुगतान करने की मांग की है. ताकि अपने परिवार का भरण पोषण सही तरह से हो सकें. आवेदन में संजय पंजियारा, कैलाश यादव, गुरुदेव कुमार साह, अंजन कुमार सिंह, गौरव कुमार मंडल, फुलटुश कुमार व हेमंत कुमार झा आदि वाहन चालकों का हस्तक्षर मौजूद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है