पुल पर बालू-छर्री रखने से वाहन चालकों को आने-जाने में होती है परेशानी

वाहन चालकों को आने-जाने में होती है परेशानी

By SHUBHASH BAIDYA | December 2, 2025 9:33 PM

फुल्लीडुमर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खेसर मुख्य मार्ग से गुजरने वाली सड़क जो विश्वकर्मा टोला, खासाधोल, सत्तीघाट, बेलडिहा गांव से गुजरते हुए बांका-बेलहर मुख्य सड़क बेलडीहा मोड़ पर मिलती है. उक्त सड़क पर भुतनाथ शिव मंदिर के समीप लोहागढ़ नदी में बने पुल पर रोड निर्माण के दौरान कई माह पूर्व से काफी बालू और छर्री रख देने के कारण पुल के करीबन तीन भाग अतिक्रमण हो गया है. जिससे आने-जाने में वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीण अभिमन्नु शर्मा, बबलू शर्मा, अरुण शर्मा, नयन शर्मा, जोगेन्दर रजक, मनटुन रजक, दिलीप मंडल के अलावे भी इस रोड से गुजरने वाले दर्जनों लोग कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है. फिर भी संवेदक के द्वारा उसे नहीं हटाया जा रहा है. इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता राज राम कुमार और कार्यपालक अभियंता मो. सैनूल ने बताया कि दो-तीन दिन के अंदर सभी सामग्री को हटवाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है