दो साल की जांच के बाद खुली सच्चाई, पुलिस ने डोली हत्याकांड में पिता मनोज कापरी को किया गिरफ्तार

दो साल की जांच के बाद खुली सच्चाई, पुलिस ने डोली हत्याकांड में पिता मनोज कापरी को किया गिरफ्तार

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | October 25, 2025 9:22 PM

चांदन में चौंकाने वाला खुलासा-बेटी की हत्या का आरोप लगाने वाला निकला असली हत्यारा पिता पहले दूसरों पर लगाया आरोप, अब खुद पहुंचा जेल-पुलिस जांच में सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई चांदन. प्रखंड क्षेत्र में दो साल पहले हुई एक युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. जिस पिता ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाकर दूसरों पर केस दर्ज कराया था, वही इस हत्या का असली आरोपी निकला. पुलिस ने वैज्ञानिक जांच और साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, चांदन पंचायत के डुमरथर गांव निवासी मनोज कापरी की पुत्री डोली कुमारी 31 अगस्त 2023 को अचानक घर से लापता हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद डोली का शव गांव से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ मिला. घटना के बाद पिता मनोज कापरी ने थाने में आवेदन देकर रामपुर निवासी प्रकाश ठाकुर पर धमकी देने और अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने उस समय पिता के आवेदन पर प्रकाश ठाकुर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से डोली कुमारी का मोबाइल फोन भी बरामद किया था. हालांकि, मामले की गहन जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट (एफएसएल) व मोबाइल डेटा विश्लेषण के बाद पुलिस को घटनाक्रम में कई विरोधाभास मिले. लगातार अनुसंधान के बाद पुलिस ने पाया कि डोली की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने पिता मनोज कापरी ने ही की थी. इसके बाद आरोपी पिता फरार हो गया था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि मनोज कापरी अपने गांव में ही छिपा हुआ है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने देर रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस खुलासे के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों का कहना है कि जिस पिता ने बेटी की हत्या पर न्याय की गुहार लगाई थी, वही जब हत्यारा निकला तो सभी स्तब्ध रह गए. पुलिस अब हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है