समय पर लाभुकों में उचित मूल्य व सही वजन से खाद्यान्न का करें वितरण

प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक एमओ भुपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई

By SHUBHASH BAIDYA | December 6, 2025 6:06 PM

शंभुगंज में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक शंभुगंज. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शनिवार को क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक एमओ भुपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से एडीसीओ उमाकांत शर्मा उपस्थित थे. बैठक के पूर्व एडीसीओ उमाकांत शर्मा का एमओ भुपेंद्र सिंह व जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने बुके देकर स्वागत किया. एडीसीओ सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदारों से परिचित हुए. बैठक में एडीसीओ ने सभी उपस्थित जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को सही समय पर लाभुकों को उचित मूल्य व उचित वजन से खाद्यान्न वितरण करने, छुटे हुए लाभुकों के केवाइसी करने, समय पर दुकान खोलने, सभी पंजी का ससाधंरण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि जिन लाभुकों का केवाइसी नहीं होगा, उन लाभुकों का नाम विलोपित हो जायेगा. इसलिए सभी डीलर अपने-अपने पोषक क्षेत्र के छुटे हुए लाभुकों का केवाइसी जल्द से जल्द करेंगे. एमओ भुपेंद्र सिंह ने बताया कि हरेक पंचायत में शिविर लगाकर छुटे हुए लोगों का राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में सुधार करने, खास कर दलित लोगों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन छुटे हुए लोगों को राशन कार्ड बनाना है, डीलर से संपर्क कर सकते हैं. मौके पर सभी जनवितरण प्रणाली दुकानदार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है