पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजना को लेकर हुई चर्चा
पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न योजना को लेकर हुई चर्चा
मौजूद पदाधिकारी ने दोषी कर कार्यवाही करने की कही बात फोटो 29 बांका 62 बैठक में मौजूद प्रतिनिधि. फुल्लीडुमर. प्रखंड सभा भवन में सोमवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित हुई. बैठक में आवास निर्माण से लेकर पंचायत के विभिन्न योजना को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. प्रतिनिधि ने कहा गया कि कच्ची मकान के बदले पक्का मकान वाले को आवास दिया जा रहा है. नये सर्वे के जांच को लेकर पंचायत में कोन जा रहा है इस संबंध में जनप्रतिनिधि को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है. जबकि फुल्लीडुमर मुख्य बाजार से थाना भवन तक रोड अतिक्रमण मुक्त कराने की भी चर्चा मुखिया संतोष यादव के द्वारा उठाया गया. वहीं अन्तोदय, अन्नपूर्णा के अनाज गरीबों को मिलने पर भी प्रमुख गौतम प्रकाश ने सबाल खड़ा किया और कहा की राशनकार्ड धारकों को ससमय व वजन सही मिले. जिस पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा की ऐसी अगर कोई शिकायत है तो उपभोक्ता के द्वारा दिये गये आवेदन पत्र पर जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी. साथ ही किसान की समस्या को लेकर भी चर्चा की गयी. जिस पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुचि कुमारी ने बताया कि खाद व बीज विक्रेता के द्वारा कोई गलती की जा रही है तो मामले की जानकारी दे तुरंत कार्यवाही की जायेगी. इसके अलावे विभिन्न क्षेत्र के समस्या व योजना को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख गौतम प्रकाश ,उप प्रमुख वेणी शंकर यादव, बीडीओ अमित प्रताप सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज प्रभाकर, कार्यक्रम पदाधिकारी अनवर कलीम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुचि कुमारी, स्वास्थ्य विभाग से प्रबंधक विकास कुमार, विघुत विभाग कनीय अभियंता अभिषेक पासवान, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के अलावे मुखिया विनय कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, बवीता भारतीय, सुनिला देवी एवं कई प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
