चांदन में नौ दिवसीय महारूद्र यज्ञ की भक्तिमय माहौल में हुई पूर्णाहूति

कथा व आरती के उपरांत कथा पंडाल में उपस्थित महिला श्रद्धालुओं ने वृंदावन की होली खेलकर आपस में खुशियां बांटी.

By VINOD RAO | March 12, 2025 11:34 PM

-कथा पंडाल में उपस्थित महिलाओं ने खेली वृंदावन की होली

चांदन.

चांदन हाइस्कूल के खेल मैदान पर आयोजित श्रीश्री 108 नौ दिवसीय महारूद्र यज्ञ का बुधवार को भक्तिमय माहौल में पूर्णाहूति हुई. इससे पहले यज्ञ मंडप में बने हवन कुंड में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सामूहिक हवन हुआ. यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड उमडती रही. कथा के अंतिम सत्र में कथावाचिका साध्वी पीतांबरा दीदी ने अपने कथा में कहा कि जीवन का असली सार आत्मा की शुद्धि व ईश्वर की भक्ति में है. जिससे व्यक्ति का कल्याण संभव है. आठवें दिन के कथा में माता सीता को भगवान राम द्वारा त्याग करने के प्रसंग पर प्रवचन हुआ. कथा व आरती के उपरांत कथा पंडाल में उपस्थित महिला श्रद्धालुओं ने वृंदावन की होली खेलकर आपस में खुशियां बांटी. आयोजन को सफल बनाने में यज्ञ कमेटी के मुख्य आयोजक सह कार्यकर्ता विक्रम कुमार दुबे, चंद्रमोहन पांडेय, अभय चंद्र आजाद, अरुण मिस्त्री, अवधेश वर्मा, प्रिंस प्रकाश मोदी, मिथिलेश शर्मा, संतोष बाजपेयी, धर्मेंद्र शर्मा, अमरेश केशरी, ओमप्रकाश बरनवाल, पप्पू पांडेय, प्रभाकर पांडेय, अनूप पांडेय अदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है