व्रतियों ने रसिया तैयार कर छठी मइया को लगाया भोग
छठ पूजा के दूसरे दिन खरना को लेकर रविवार को पूरे क्षेत्र में भक्ति, उल्लास और श्रद्धा का माहौल बना रहा.
अमरपुर. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना को लेकर रविवार को पूरे क्षेत्र में भक्ति, उल्लास और श्रद्धा का माहौल बना रहा. खरना प्रसाद के रूप में बनाए जाने वाले रसिया के लिए लोगों ने सुबह से ही गन्ने के रस की जमकर खरीदारी की. गन्ना मिलों में रस निकालने वाले ठेलों और गांवों के बाजारों में गन्ने के रस की बंपर मांग देखी गयी. जगह-जगह खरीदारों की लंबी कतारें लगी रहीं. प्रति लीटर गन्ना रस की कीमत 30 से 35 रुपये तक बिक्री हुई. बावजूद इसके लोगों में खरीदारी का उत्साह कम नहीं हुआ. छठव्रतियों ने दिनभर की तैयारी के बाद शाम में गन्ने के रस से रसिया तैयार कर छठी मइया को भोग लगाया. प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती पूरे समर्पण भाव से निर्जला उपवास में लीन हो गए. पूरे शहर और ग्रामीण इलाकों में छठ गीतों की गूंज और श्रद्धा का रंग छाया रहा. वहीं, घाटों की सफाई और सजावट का कार्य अंतिम चरण में है. हालांकि, कुछ संवेदनशील पोखरों में बैरिकेडिंग कार्य अधूरा रहने से ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा रही है. सोमवार को संध्या अर्घ के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है. प्रशासन और स्थानीय लोग घाटों पर सुरक्षा एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
