हवाई अड्डा की अतिक्रमित जमीन को खाली कराने की मांग

शहर के करहरिया निवासी समाजसेवी नवीन कुमार उर्फ प्रदीप भगत ने महेशाडीह स्थित हवाई अड्डा की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने की मांग की है

By SHUBHASH BAIDYA | December 11, 2025 8:47 PM

बांका. शहर के करहरिया निवासी समाजसेवी नवीन कुमार उर्फ प्रदीप भगत ने महेशाडीह स्थित हवाई अड्डा की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह हवाई अड्डा 1968 ई. में तत्कालीन पीएम इंदीरा गांधी द्वारा प्रस्तावित था. लेकिन बाद में यह ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. वर्तमान में इस हवाई अड्डा की जमीन स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसे खाली कराने की जरूरत है. हवाई सेवा के लिए पहल की मांग की गयी. मामले में उन्होंने राज्य सरकार के गृहमंत्री को भी पत्र लिखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है