इंटक की बैठक में धूमधाम से मजदूर दिवस मनाने का लिया निर्णय

कामगार सूचना सहायता केंद्र के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता सह इंटक जिलाध्यक्ष विनय कुमार कापरी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित हुई.

By SHUBHASH BAIDYA | April 25, 2025 8:46 PM

अमरपुर. शुक्रवार को राष्ट्रीय मजदूर (कांग्रेस) इंटक कार्यालय अमरपुर में कामगार सूचना सहायता केंद्र के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ता सह इंटक जिलाध्यक्ष विनय कुमार कापरी की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के वरीय नेता सह दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक भागलपुर के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह उपस्थित हुए. बैठक में इंटक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा आगामी एक मई को मजदूर दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही अमरपुर प्रखंड के ग्राम रक्षा दल के दलपति एवं लोडिंग और अनलोडिंग करने करने वाले गरीब मजदूरों को उनका वाजिब हक नहीं मिलने, भवन निर्माण कार्य में मजदूरों का लेबर कार्ड बनाने में अफसरों की मनमानी, पेंशन योजना सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं बैठक के पूर्व इंटक के तमाम कार्यकर्ताओं ने दो दिन पूर्व हुए जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मृतक पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया. मौके पर पार्टी नेता जितेंद्र सिंह ने कहा कि कामगार मजदूर सबसे पहले टीम को गांव स्तर से लेकर पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर मजबूत करें. तभी हमसभी श्रमिक एकजुट होकर आगे की लड़ाई को लड़ पायेंगे. इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी, इंटक प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र यादव, ग्राम रक्षा दल के प्रखंड संयोजक पुतुल ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष मुख्तार अंसारी सहित दर्जनों कामगार मजदूर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है