कटोरिया में भी चक्रवात मोंथा का असर, शाम से हुई झमाझम बारिश
कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवाती तूफान मोंथा का असर दिखने लगा है. बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे झमाझम बारिश हुई.
पूरे दिन आसमान में छाए रहे बादल
कटोरिया. कटोरिया एवं आसपास के क्षेत्रों में भी चक्रवाती तूफान मोंथा का असर दिखने लगा है. बुधवार की शाम करीब साढ़े चार बजे झमाझम बारिश हुई. रुक-रुक कर रात्रि तक रिमझिम बारिश होती रही. अहले सुबह घना कोहरा व पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. दोपहर बाद से ही बूंदाबांदी शुरू हुई. हालांकि इस दौरान तक बाजार में सामान्य चहल-पहल रही, लेकिन आसमान में मेघ गर्जन व बिजली चमकते ही शुरू हुई. झमाझम बारिश के बाद से दूर-दराज गांवों से खरीदारी करने पहुंचे लोग बारिश कम होते ही अपने घरों को भीगते हुए लौटने को मजबूर हुए. शाम सात बजे के बाद से बाजार में वीरानी छाने लगी. जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ की भी स्थिति बनी. शाम में बारिश के दौरान विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
