युवक का फेक आइडी बनाकर साइबर अपराधियों ने की ठगी

शंभुगंज थाना क्षेत्र के महथुडीह गांव निवासी एक युवक के नाम से साइबर अपराधियों के द्वारा फेक आइडी बनाकर साइबर ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया हैं.

By SHUBHASH BAIDYA | September 10, 2025 10:17 PM

– पुलिस ने भेजा साइबर थाना बांका शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के महथुडीह गांव निवासी एक युवक के नाम से साइबर अपराधियों के द्वारा फेक आइडी बनाकर साइबर ठगी कर लिए जाने का मामला सामने आया हैं. जानकारी के अनुसार, महथुडीह गांव के मो कुर्बान पिता मो रुस्तम शाह के नाम से साइबर अपराधियों के द्वारा फेक आइडी बना दिया गया. फिर उसके रिश्तेदारों और करीबियों से पैसे की डिमांड करते हुए पैसे भी मंगवा लिया. जब इसकी जानकारी मो कुर्बान को हुई तो आनन-फानन में अपने पिता रुस्तम साह और पत्नी के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए दोषी साइबर अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की. बताया गया कि 50000 से ज्यादा की ठगी की जा चुकी हैं. पुलिस पदाधिकारी ने मो कुर्बान के मामले में गंभीरता के साथ जांच पड़ताल करने के बाद उसे साइबर थाना बांका भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है