पथरा गांव में आयोजित मां जगधात्री पूजन में उमड़ रही है लोगों की भीड़
जिला के अलावा झारखंड के गोड्डा, पथरगामा आदि जगहों से भी भक्त माता की पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं.
बाराहाट. क्षेत्र के पथरा गांव में आयोजित जगधात्री पूजा में भक्तों की भीड़ उमड़ पडी है. जानकार बताते हैं कि यहां कि पूजा पड़ोसी जिलों व राज्यों में भी प्रसिद्ध है. दो नवंबर तक चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं की भीड जुटनी शुरू हो गयी हैं. बाराहाट के पथरा गांव के अलावा मां जगधात्री की पूजा क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी जिलों में भी प्रसिद्ध है. गुरुवार को पूजा के लिए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार मंदिर में दिखलाई दी. माता जगधात्री की पूजा दो नवंबर तक चलेगी. मान्यता के अनुासर यहां सच्चे दिल से जो भक्त मैया के दरबार में पहुंचे उनकी मनोकामना मां जगधात्री अवश्य पूरी करती है. यहां जिला के अलावा झारखंड के गोड्डा, पथरगामा आदि जगहों से भी भक्त माता की पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. जानकारी हो कि गुरुवार को अक्षय नवमी पर पथरा गांव में मां जगधात्री की विशेष पूजा की परंपरा रही है. यहां वर्षों से मां जगधात्री की पूजा की जा रही है. मंदिर में मां जगधात्री की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है. शुक्रवार को दशमी के दिन और शनिवार को एकादशी पर नाट्य मंचन किया जायेगा. रविवार को द्वादशी तिथि पर प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजनोत्सव का समापन होगा. पूजा समिति के सदस्य आशीष कुमार, मणिकांत कुमार, नारायण कुमार, नितेश कुमार, सुमन कुमार, रूपेश कुमार सहित अन्य लोग इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं. गांव में जगधात्री पूजा को लेकर भक्ति और सांस्कृतिक उत्साह अपने चरम पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
