पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में लगा जाम
पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़
बौसी. छठ महापर्व को लेकर शनिवार को बौंसी बाजार में जबरदस्त चहल-पहल रही. पूजा सामग्री, फल-सब्जी और साज-सज्जा के सामान की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही बाजारों में रौनक देखी गयी. दोपहर होते-होते मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गयी. ब्लॉक मोड़ से लेकर सुखनियां पुल तक लंबा जाम लग गया. बाजार के सभी प्रमुख रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. मुख्य रूप से डैम रोड में घंटों वाहन जाम में फंसे रहे. चारपहिया व दोपहिया वाहन रेंगते हुए आगे बढ़ते रहे. दुकानों के बाहर खरीददारों की भीड़ से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. विक्रेताओं ने बताया कि इस बार छठ पर्व के चलते सामान की बिक्री पिछले सालों की तुलना में अधिक हो रही है. पूजन सामग्री, बांस की टोकरी, सूप, फल व नारियल की सबसे ज्यादा मांग हो रही है. बौसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजरतन ने बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई स्थानों पर अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं. काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग से धीरे-धीरे जाम हटाया गया. खरीदारी में जुटे लोगों ने बताया कि छठ पर्व में उपयोग होने वाली वस्तुएं परंपरागत रूप से खरीदी जाती हैं, इसलिए भीड़ का होना स्वाभाविक है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
