सनकी चचेरा भाई ने युवक के पेट में मारा चाकू, देवघर रेफर
सनकी चचेरा भाई ने युवक के पेट में मारा चाकू, देवघर रेफर
बिजली पोल पर सुसाइड की नियत से चढ़े चचेरा भाई को उतारना पड़ा महंगा कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के हड़हार पंचायत अंतर्गत पंजरपट्टा गांव में मंगलवार को घर में पत्नी, बच्चों व माता-पिता के साथ मारपीट करने के बाद एक सनकी युवक सुसाइड की नियत से ग्यारह हजार वोल्ट तार वाले बिजली पोल पर लोहे का रॉड लेकर चढ गया. साथ ही बार-बार रॉड को बिजली तार में सटा देने की धमकी भी देने लगा. इस बीच सनकी युवक सुभाष कुमार तांती के परिजन व अन्य ग्रामीण कोई समझा-बुझाकर, कोई बांस व ढेला-पत्थर फेंककर उसे नीचे उतारने की कोशिश में लगे थे. तभी वहां पहुंचे चचेरा भाई सुनील कुमार तांती पिता सहदेव तांती ने भी समझा-बुझाकर व ढेला-पत्थर फेंक कर सनकी युवक को नीचे उतरने पर मजबूर किया. बिजली पोल से नीचे उतरते ही उक्त युवक ने मौके पर मौजूद लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करने लगा. इसी क्रम मेें सुनील कुमार तांती का भी पीछा किया. भागने के क्रम में आलू खेत में असंतुलित होकर गिरते ही सनकी युवक सुभाष तांती ने चाकू से उसके पेट पर वार कर दिया. दुबारा वार करने का प्रयास किया. लेकिन वह बचकर वहां से भाग निकला. फिर परिजनों ने जख्मी सुनील तांती को रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक डा नितेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सनकी युवक मंगलवार को ही मजदूरी कर पूना से घर लौटा है. घर लौटते ही परिवार के सभी सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए घर के सामानों में आग लगाने का भी प्रयास करने लगा था. इधर जख्मी सुनील तांती भी बैंगलुरू से घर आया था. जहां घर पहुंचते ही भलाई करने के चक्कर में उसे चाकू का प्रहार झेलना पड़ गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
