दंपति के साथ मारपीट कर घर से निकाला, थाना में की शिकायत
पीड़ित दंपति ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है
शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के सिमानामढ़ी गांव में एक दंपति को उसके ही सौतेली मां ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर घर से निकाल दिया. घटना का कारण घर की जमीन विवाद बताया जा रहा हैं. जानकारी के अनुसार सिमानामढ़ी गांव के विजय तांती के द्वारा पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने दूसरी शादी पिंकी देवी से किया था. जिसमें उसे दो पुत्र हुआ. अब पिंकी देवी के द्वारा विजय तांती के पहली पत्नी से हुए पुत्र चंदन कुमार की जब शादी हुई तब घर में हिस्सा देने से साफ इनकार कर दिया. जब चंदन कुमार ने अपने घर में हिस्से की मांग की तो उसके सौतेली मां पिंकी देवी ने अपने पुत्र कुंदन कुमार और मनीष कुमार के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर चंदन कुमार और उसकी पत्नी सोनी देवी को घर से बाहर कर दिया. पीड़ित दंपति ने थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं आरोपी पिंकी देवी और उसके पुत्र ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
