जातीय गणना का झूठा क्रेडिट लेने की होड़ में कांग्रेस और विपक्षी दल

जातीय गणना का झूठा क्रेडिट लेने की होड़ में कांग्रेस और विपक्षी दल

By SHUBHASH BAIDYA | May 2, 2025 8:56 PM

– जनगणना के साथ जातीय जनगणना विषय पर एनडीए ने की प्रेस वार्ता – कहा कि अब देश में जनणना के साथ जातीय गणना होगा बांका जनगणना के साथ जातीय गणना विषय पर एनडीए ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. भाजपा की प्रवक्ता डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि देश में अब जनणना के साथ जातीय गणना किया जायेगा. केंद्र की मोदी सरकार ने एनडीए के घटक दलों के सहयोग से यह ऐतिहासिक फैसला लिया है. परंतु, कांग्रेस और विपक्षी दल इसका झूठा क्रेडिट लेने की होड़ में है. देश में 1931 के बाद जातीय गणना नहीं हुई थी. कांग्रेस की सरकार हमेशा इसके विरोध में रही. 2010 में जब तत्कालीन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया तो तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबर ने इसका विरोध किया था. राज्य में भी जो जातीय जनगणना हुए और वह वैज्ञानिक रुप से पुष्ट नहीं थे. लेकिन, इस बार वैज्ञानिक तरीके से जनगणना के साथ जातीय गणना की जायेगी. इस बार इन गणना के माध्यम से सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, जातिगत आंकड़े का उपयोग सभी वर्गों के कल्याण के लिए की जायेगी. जदयू प्रवक्ता विद्यानंद विकल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने जातिगत गणना का जो फैसला लिया है वह ऐतिहासिक है. बिहार में भी जो जातिगत सर्वे हुआ था उसमें भारतीय जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त था. नीतीश जी के साथ ही संपूर्ण एनडीए सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. जातिगत आंकड़ा के माध्यम से उनके सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति का पता लगाकर भविष्य में उनके उत्थान की योजना केंद्र सरकार के द्वारा बनाई जायेगी. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराए जाने के निर्णय का कांग्रेस,राजद एवं अन्य विपक्षी दल क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं जो सरासर गलत है. कांग्रेस एवं राजद जैसी पार्टियों ने सदैव से जातिगत जनगणना का विरोध किया है. इन पार्टियों को जब सत्ता में मौका मिला था तो इन लोगों ने कभी भी जातिगत जनगणना कराये जाने का कोई प्रयास नहीं किया. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश मिश्रा, जदयू जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनीष पांडे, मुकेश सिन्हा, सुभाष साह,अभिजीत आनंद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है