खेत में लगी फसल को बर्बाद करने की थाना में शिकायत
शहर के वार्ड नौ में स्थित हड़कुंभर पोखर के समीप खेत में लगी फसल को असमाजिक तत्वों द्वारा बर्बाद कर देने को लेकर पीड़ित किसान सुगदेव साह ने थाना में आवेदन दिया है
अमरपुर. शहर के वार्ड नौ में स्थित हड़कुंभर पोखर के समीप खेत में लगी फसल को असमाजिक तत्वों द्वारा बर्बाद कर देने को लेकर पीड़ित किसान सुगदेव साह ने थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि उक्त पोखर के समीप उनका खेत है. जिसमें उन्होंने पपीता, मिर्ची, सरसों आदि की पौधे लगाये थे. शनिवार की सुबह जब वह अपने खेत में देखा कि फसल बर्बाद हो गयी है. असमाजिक तत्वों ने खेत में लगे पपीता, मिर्ची व सरसों उखाड़ कर फेंक दिया है. प्रतिदिन उनके खेत के समीप शाम ढलते ही नशीली वस्तुओं का कारोबार किया जाता है. नशे का सेवन करने आस-पड़ोस के क्षेत्रों से दर्जनों की संख्या में अज्ञात लोगों का जमावड़ा उनके खेतो के समीप रहता है. उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ कहा कि नशे का सेवन करने वाले ही उनके खेत में लगी फसलों को बर्बाद की है. पुलिस ने बताया कि मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
