संवाद कार्यक्रम में महिलाओं को सशक्त बनाने का संकल्प
प्रखंड क्षेत्र के पवई पंचायत के वार्ड नंबर 9 में बुधवार को जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के पवई पंचायत के वार्ड नंबर 9 में बुधवार को जीविका द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जीविका के बीपीएम विकास कुमार ने बताया कि जीविका के माध्यम से संचालित ग्रुप से जुड़ी महिलाओं ने उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ना केवल महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है बल्कि उनके विचारों, अपेक्षाओं एवं अनुभवों को साझा करने का एक प्रभावी मंच है. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने अपने जीवन में आये बदलाव, योजनाओं से मिले लाभ तथा भविष्य की आशाओं एवं योजना पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार की लाभकारी योजनाओं जिसमें उज्ज्वला योजना, जन-धन योजना, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन तथा जीविका समूह से जुड़े आयवर्द्धन योजनाओं ने उनके जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव लाया है. उन्होंने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम को सुचारू रूप संचालित करने के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. जिसमें एमआईएस अमित कुमार एवं कुंदन कुमार की भागीदारी रही. इस मौके पर एसी संतोष कुमार, सीसी जयदीप कुमार, रंजू कुमारी, नेहा कुमारी, काजल कुमारी, पूनम कुमारी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
